सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज ओपन ए-आई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम अल्टमैन से भेंट की। श्री वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण के पक्षधर हैं और श्री अल्टमैन ने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सराहना की है। श्री वैष्णव के अनुसार उन्होंने ओपन ए-आई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ संपूर्ण ए-आई स्टैक-जी.पी.यू, मॉडल और एप्स तैयार करने की कार्यनीति के बारे में चर्चा की।
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री @AshwiniVaishnaw ने OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी Sam Altman से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने, #OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ संपूर्ण AI stack – GPUs, मॉडल और एप्स तैयार करने की कार्यनीति के बारे में चर्चा की। pic.twitter.com/wR5OtgzLzE
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) February 5, 2025