सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में 76वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए विशेष अतिथियों से बातचीत की। श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में समाज के लिए लगातार काम कर रहे सभी अतिथियों का जिक्र किया था। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के प्रेरक कार्यों को देशभर में पहुंचाने का काम किया है।
आकाशवाणी भवन, नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री @AshwiniVaishnaw ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाले गणतंत्र दिवस परेड के विशेष अतिथि से बातचीत की।#RepublicDayWithAkashvani | #RepublicDay2025 | #Kartavyapath | #76thRepublicDay | #RepublicDayParade pic.twitter.com/AMKKKoQI60
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 26, 2025
इस अवसर पर प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल, आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड और दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद भी मौजूद थीं।