मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 26, 2025 5:17 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में 76वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए विशेष अतिथियों से बातचीत की

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में 76वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए विशेष अतिथियों से बातचीत की। श्री वैष्‍णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में समाज के लिए लगातार काम कर रहे सभी अतिथियों का जिक्र किया था। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के प्रेरक कार्यों को देशभर में पहुंचाने का काम किया है।

इस अवसर पर प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल, आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड और दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद भी मौजूद थीं।