मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 19, 2024 2:03 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने संसद भवन में विरोध-प्रदर्शन के दौरान दो भाजपा सांसदों के घायल होने पर कांग्रेस की कड़ी निन्‍दा की

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने संसद भवन में विरोध-प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों के घायल होने पर कांग्रेस की कड़ी निन्‍दा की है। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस संसद की गरिमा नष्‍ट कर रही है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि जिस प्रकार संसद में संविधान पर बहस के दौरान कांग्रेस को बेनकाब किया गया, उससे मुख्‍य विपक्षी दल तिलमिलाया हुआ है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस ने हमेशा ही डॉ. बी. आर. आम्‍बेडकर का विरोध किया।