अगस्त 22, 2024 10:08 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-सीजन 1 का शुभारंभ किया

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन से पहले आज नई दिल्ली में ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-सीजन वन’ का शुभारंभ किया। श्री वैष्णव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और तकनीकी प्रगति के प्रभाव को दर्शाते हुए 25 चुनौतियाँ शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग का विकास हुआ है, जिससे क्रिएटर इकनॉमी को काफी बढ़ावा मिला है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि इस क्रिएटर इकनॉमी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान्यता दी और पहला राष्ट्रीय क्रिएटर पुरस्कार प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मेलन को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। श्री वैष्णव ने कहा कि मंत्रालय सम्‍मेलन को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की योजना बना रहा है और इसमें ये 25 चुनौतियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार नए क्रिएटर इकनॉमी को प्रोत्साहित करती है और इससे रोजगार सृजित हो रहा है।