मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2024 7:50 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने की घोषणा, भारत गोवा में 20 से 24 नवंबर तक विश्‍व दृश्‍य, श्रव्‍य और मनोरंजन- वेव्‍स शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज घोषणा की कि भारत गोवा में 20 से 24 नवंबर तक विश्‍व दृश्‍य, श्रव्‍य और मनोरंजन- वेव्‍स शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा। यह सम्‍मेलन विश्‍व भर के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम होगा। नई दिल्‍ली में इस सम्‍मेलन के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ श्री वैष्‍णव ने कहा कि मीडिया और मनोरंजन जगत एक संरचनात्‍मक परिवर्तन से गुजर रहा है। इस क्षेत्र ने बहुत से प्रौद्योगिकी समावेशन देखा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार इस परिवर्तन से तालमेल बिठाने के लिए मीडिया और मनोरंजन के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को समर्थन देने के प्रति वचनबद्ध है।

इन लक्ष्‍यों को हासिल करने के प्रयासों और संभावनाओं को लेकर श्री वैष्‍णव ने कहा कि सरकार  मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में रोजगार बढाने और प्रतिभा में वृद्धि करने पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है। उन्‍होंने कहा कि ये प्रयास एक पारिस्थितिकी तंत्र को सृजित करेंगे। इससे देश में उच्‍च गुणवत्‍ता की सामग्री सृजित करने और बौद्धिक संपदा के अधिकारों को संरक्षित करने में प्रोत्‍साहन मिलेगा। यह पारिस्थितिकी तंत्र भारत को अपने कंटेंट सृजन केंद्र को स्‍थापित करने के एक प्राकृतिक विकल्‍प के रूप में विश्‍व में मान्‍यता देगा।

गोवा के मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि भारत का अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव-इफ्फी लंबे समय से सिनेमा की उत्‍कृष्‍टता का एक मानदंड रहा है। वेव्‍स उभरते मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र पर ध्‍यान केंद्रित करके औद्योगिक सहयोग में एक नया आयाम देगा। उन्‍होंने कहा कि एक साथ दोनों कार्यक्रम अभूतपूर्व अवसरों के भविष्‍य में जाने का एक अवसर प्रदान करेंगे। इस तरह वेव्‍स गोवा को एक सांस्‍‍कृतिक केंद्र के रूप में स्‍थापित करेगा। श्री सावंत ने नवाचार और सहयोग की भावना के साथ मीडिया और मनोरंजन उद्योग को गोवा आने के लिए आमंत्रित किया।

सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर एल मुरूगन ने कहा कि वेव्‍स 2024 इस उद्योग से जुडे वैश्विक हितधारकों को भारत लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करेगा। उन्‍होंने कहा कि यह शिखर सम्‍मेलन इस क्षेत्र में देश के कुशल श्रमशक्ति को प्रोत्‍साहित करने का एक मंच सृजित करेगा।