मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 8:57 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान के तीसरे संस्करण की घोषणा की

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान-एवाईडीएमएस के तीसरे संस्करण की घोषणा की। मंत्रालय ने कहा कि एवाईडीएमएस के अंतर्गत इस वर्ष तीन श्रेणियों में तैंतीस पुरस्कार दिए जाएंगे। यह सम्मान बाईस भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में प्रिंट, टेलीविजन और रेडियो श्रेणियों के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा। इसमें उल्लेख किया गया है कि पुरस्कार प्रिंट मीडिया, रेडियो और टेलीविजन में लगे सभी मीडिया संगठनों और कंपनियों के लिए खुले हैं जिनके पास मंत्रालय का पंजीकरण या अनुमति है। प्रविष्टियों की अंतिम तिथि अगले महीने की 8 तारीख है।

   

भारत और विदेशों में योग के संदेश को प्रसारित करने में मीडिया की सकारात्मक भूमिका और जिम्मेदारी को स्वीकार करने के लिए एवाईडीएमएस की स्थापना पहली बार 2019 में की गई थी।