मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 9:20 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया एंड इंटरटेंमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से वेव्‍स एनीमे और मांगा प्रतियोगिता शुरूआत की

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया एंड इंटरटेंमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से वेव्‍स एनीमे और मांगा प्रतियोगिता-डब्‍ल्‍यू.ए.एम. की शुरूआत की। यह प्रतियोगिता क्रिएट इन इंडिया चैलेंज का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहन देना और भारतीय दर्शकों के बीच जापानी मांगा और एनीमे में बढ़ती रुचि का लाभ उठाना है। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने नई दिल्ली में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के पहले सत्र का अनावरण किया था।

भारत समेत पूरे विश्‍व में वेबटून, एनीमे और मांगा की क्षमता के बारे में बात करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि यह प्रतियोगिता देश की प्रतिभा को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाने की क्षमता रखती है।

इस प्रतियोगिता में तीन श्रेणियां हैं। प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से या अधिकतम चार लोगों की टीमों में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। इसमें छात्रों और पेशेवरों के लिए अलग-अलग श्रेणियां होंगी। इच्‍छुक प्रतिभागी डब्‍ल्‍यू.ए.एम. की वेबसाइट निःशुल्क पंजीकरण कर सकते है।