सूचना और प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर 2-21 अक्टूबर के बीच विशेष स्वच्छता अभियान ‘फोर प्वॉइंट ओ’ चलाएगा। इस अभियान के तहत कार्यालय परिसर की स्वच्छता, मामलों का निराकरण, बेहतर स्थानीय प्रबंधन और संचार के विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने सभी मीडिया इकाई प्रमुखों के साथ विशेष अभियान ‘फोर प्वॉइंट ओ’ की प्रगति की समीक्षा की।
इधर, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के कैडेट सहित स्वयंसेवी संगठन ने हिस्सा लिया।
वहीं, सक्ती जिले के जनपद पंचायत में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नेतृत्व में श्रमदान और सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जशपुर के बगीचा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय के साथ ही अन्य जगहों की साफ-सफाई करके ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इधर, मुंगेली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ स्थित जिला अस्पताल और आसपास की सड़कों की साफ-सफाई की।