सितम्बर 18, 2024 12:03 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सात हजार पौधे लगाए

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अब तक लगभग सात हजार पौधे लगाये हैं। मंत्रालय ने शहरी और ग्रामीण इलाकों के अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के सहयोग से वृक्षारोपण किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यह अभियान इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किया था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रकृति की रक्षा में योगदान देने के लिए अगस्त से इस अभियान की शुरुआत की थी। मंत्रालय ने बताया कि 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान वृक्षारोपण के अभियान में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।