11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में योग सत्र में भाग लिया। इस सत्र में अतिरिक्त सचिव प्रभात, पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक धीरेंद्र ओझा और संयुक्त सचिव सेंथिल राजन भी शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री संजय जाजू ने कहा कि योग आध्यात्मिक अनुभव लाता है और यह मानव शरीर को आत्मा से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि योग सोच को दिशा देने और आंतरिक स्पष्टता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के नेतृत्व में आयोजित इस सत्र में विभिन्न आसन, श्वास तकनीक और ध्यान अभ्यासों का प्रदर्शन शामिल था। जो कार्यस्थल पर स्वास्थ्य और मन की शांति को बढ़ावा देता है।