सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वेव्स- 2025 रील मेकिंग चैलेंज प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसमें रचनाकारों और उत्साही लोगों को 30 से 90 सेकेंड की रील बनाकर अपनी कहानी कहने का अवसर मिलता है।
इस चैलेंज को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह डिजिटल रचनाकारों को प्रयोग करने, नवाचार करने और लघु प्रारूप सामग्री की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह चुनौती क्रिएट इन इंडिया चैलेंजेज़ का हिस्सा है, जो वेव्स के तहत एक प्रमुख पहल है।
रील मेकिंग चैलेंज के तहत प्रतिभागी 15 मार्च तक प्रविष्टि जमा कर सकते हैं।