मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 8:21 पूर्वाह्न

printer

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने मनोरंजन उद्योग के पेशेवरों से वेव्स सम्मेलन में भाग लेने की अपील की

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने गेमिंग, एनीमेशन और मनोरंजन उद्योग के पेशेवरों और विशेषज्ञों से अगले साल 5 से 9 फरवरी तक दिल्ली में होने वाले विश्व ऑडियो विजुअल इंटरटेंमेंट शिखर सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय का यह प्रतिष्ठित सम्‍मेलन वैश्विक स्तर पर अपनी तरह का पहला आयोजन है।

 

श्री जाजू ने हैदराबाद में इंडिया गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस-आईजीडीसी में कहा कि यह उच्‍च श्रेणी का कार्यक्रम पूरे मीडिया और मनोरंजन जगत के लिए दुनिया का सबसे बड़ा सम्‍मेलन होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विस्‍तृत सत्र में भाग लेंगे जबकि केन्‍द्र सरकार के कई अन्‍य मंत्री भी इस सम्‍मेलन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से भारतीय प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने और वैश्विक निवेशकों को देश में आमंत्रित करने का मौका मिलेगा।