मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 21, 2024 7:25 अपराह्न

printer

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की टीम ने प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया

सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की टीम ने प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
विभाग की टीम ने ज़िला के कुमारहट्टी, लोहांजी, गांधीग्राम, भोजनगर, काबाकलां, जौहाड़जी, लाडों, सुल्तानपुर, ओच्छघाट इत्यादि क्षेत्रों में गीत-संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया। इस अवसर पर ज़िला प्रशासन व निर्वाचन विभाग की ओर से तैयार किए गए जागरूकता गीत प्रसारित किए गए। स्थानीय लोगों से बिना किसी भय, प्रलोभन अथवा दबाव के निष्पक्ष होकर मतदान का आग्रह किया गया। साथ ही मतदान दिवस पर मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य मान्य दस्तावेज़ साथ ले जाने तथा मतदान केन्द्रों पर प्रदान की जाने वाली न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला