जनवरी 18, 2026 2:18 अपराह्न

printer

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने किया पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का उद्घाटन

केन्‍द्रीय सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम-एम.एस.एम.ई-मंत्री जीतन राम मांझी ने आज नई दिल्‍ली में पीएम विश्वकर्मा हाट-2026 का उद्घाटन करते हुए एम.एस.एम.ई को देश के विकास की रीढ़ बताया। उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन शिल्‍पकारों को उनके उत्‍पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग का मंच उपलब्‍ध कराएगा। श्री मांझी ने पीएम विश्‍वकर्मा योजना का उल्‍लेख करते हुए कहा कि यह योजना देश में बेरोजगारी खत्‍म करने का माध्‍यम बनेगी। उन्‍होंने इस आयोजन में भाग लेने के लिए शिल्‍पकारों की सराहना की।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि पीएम विश्‍वकर्मा योजना शिल्‍पकारों को तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और बाजार तक पहुंच उपलब्‍ध करा रही है। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ये शिल्‍पकार एक उद्यमी के तौर पर उभरेंगे और देश की विकसित भारत की यात्रा में योगदान करेंगे।