जनवरी 18, 2026 12:21 अपराह्न

printer

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने किया पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का उद्घाटन

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का उद्घाटन किया। उन्होंने कारीगरों, शिल्पकारों और अन्य प्रदर्शकों से बातचीत की। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य कारीगरों को अपने हस्तशिल्प उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों और आम जनता के सामने प्रदर्शित करने के साथ ही एक प्रमुख मंच प्रदान करना है।

देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 100 से अधिक कारीगर इस आयोजन में भाग ले रहे हैं, जिससे यह विविध पारंपरिक कौशल और शिल्पों का अखिल भारतीय प्रतिनिधित्व बन गया है। उद्घाटन समारोह में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह आयोजन 31 जनवरी तक सुबह 10:30 बजे से रात 10:00 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा।