दिसम्बर 5, 2025 2:22 अपराह्न

printer

सूक्ष्म पोषक उर्वरकों पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है: केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा

केंद्रीय रसायन तथा उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि सूक्ष्म पोषक उर्वरकों पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि इससे किसानों, विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों को प्रति एकड़ खेती में वित्तीय राहत मिलेगी, जो अक्सर लागत में उतार-चढ़ाव के प्रति संवेदनशील होते हैं। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय सूक्ष्म उर्वरक निर्माता संघ के अनुसार किसानों को धान की खेती में 140 रुपये प्रति एकड़, गन्ने की खेती में 199 रुपये प्रति एकड़, आलू में 446 रुपये प्रति एकड़ और गेहूं की खेती में 146 रुपये प्रति एकड़ की बचत होगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जैव-कीटनाशकों पर जीएसटी में कमी एक प्रगतिशील और पर्यावरण के प्रति जागरूक नीतिगत हस्तक्षेप है जो भारत में सतत कृषि और पर्यावरण-अनुकूल फसल संरक्षण व्‍यवस्‍था पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी।