मई 14, 2024 11:47 पूर्वाह्न

printer

सुशील मोदी के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, कहा- सच्चा साथी खो दिया

बिहार के राज्‍यपाल राजेन्‍द्र विश्‍वनाथ आर्लेकर और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। श्री आर्लेकर ने कहा कि वे लोकनायक जय प्रकाश नारायण के प्रबल समर्थक थे और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ उनका योगदान महत्‍वपूर्ण है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा सदस्‍य के रूप में उनके योगदान को याद किया और कहा कि वे एक प्रतिबद्ध राजनेता थे। श्री कुमार ने कहा कि उन्‍होंने एक सच्‍चा मित्र और राजनेता खो दिया है।