सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीतागांव हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन, मोहला में बस स्टैंड और छात्रावास निर्माण, सीतागांव उप स्वास्थ्य केन्द्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन और अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में एक सौ बत्तीस केवी सब स्टेशन की स्थापना करने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा जवानों का हौसला बढ़ाया। साथ ही मेधावी स्कूली बच्चो का सम्मान किया।
वहीं, मुख्यमंत्री खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम झुरानदी भी पहुंचे और यहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने झुरानदी में पांच करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के तहत स्कूल भवन, सीसी सड़क और दो उच्चस्तरीय पुल के निर्माण की घोषणा की।
Site Admin | मई 16, 2025 7:04 अपराह्न
सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
