अप्रैल 20, 2025 10:38 पूर्वाह्न

printer

सुशासन के लिये सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागों के कार्यों का संचालन प्रभावी और जवाबदेह तरीके से करें: जिलाधिकारी पौड़ी

 

 
 
पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने गुड गवर्नेंस से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों के कार्यों का संचालन प्रभावी और जवाबदेह तरीके से करें।
 
जिलाधिकारी ने पौड़ी शहर में अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने पर उपजिलाधिकारी व नगर पालिका, पौड़ी के कार्यपालक अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, पी॰एम॰जी॰एस॰वाई और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे 15 दिनों के भीतर जिले की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करें। शहरी स्वच्छता पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने नगर निकाय के अधिकारियों को नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पशुपालन विभाग को जिले की सभी गौशालाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।
 
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू करने के निर्देश भी दिए हैं।