पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने निर्वाचन आयोग से मसौदा मतदाता सूचियों पर अपील की सुनवाई शुरू होने पर विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर के दूसरे चरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में भाजपा नेता ने मतदाता सूची में संशोधन के लिए मतदाताओं के दावों और आपत्तियों की सुनवाई के दौरान माइक्रो ऑर्ब्जवर नियुक्त करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी मांग की कि ये पर्यवेक्षक केंद्र सरकार के कर्मचारी होने चाहिए ताकि निष्पक्षता बरती जा सके। उन्होंने राज्य के अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ी को लेकर चिंता व्यक्त की।
इस वर्ष शुरूआत के बाद से ही एसआईआर प्रक्रिया राजनीतिक मुद्दा बन गई है। निर्वाचन आयोग प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष बता रहा है जबकि विपक्षी दलों का कहना है कि इसका दुरूपयोग किया जा रहा है और वैध मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं।