मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:36 पूर्वाह्न

printer

सुल्‍तान जोहोर कप हॉकी प्रतियोगिता: आज न्‍यूज़ीलैंड से होगा भारतीय जूनियर हॉकी टीम का सामना

मलेशिया के जोहोर में सुल्‍तान जोहोर कप हॉकी प्रतियोगिता में आज भारतीय जूनियर हॉकी टीम का सामना न्‍यूज़ीलैंड से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दिन के एक बजकर पैंतीस मिनट पर शुरू होगा। राउंड रॉबिन लीग चरण के इस अंतिम मैच के बाद रैंकिंग राउंड की शुरुआत होगी।

 

पिछले मैच में भारत को ऑस्‍ट्रेलिया से शून्‍य-चार से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले के सभी मैचों में भारतीय टीम विजयी रही। अंक तालिका में 9 अंकों के साथ भारत पहले स्‍थान पर है, न्‍यूज़ीलैंड दूसरे और ऑस्‍ट्रेलिया तीसरे स्‍थान पर है। जोहोर कप हॉकी प्रतियोगिता में भारत के अलावा ग्रेट ब्रिटेन, मलेशिया, जापान, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूज़ीलैंड की टीमें भाग ले रही हैं।