हॉकी में कल सुल्तान जोहोर कप में भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने मलेशिया में जापान केा 4-2 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से आमिर अली ने 12वें मिनट में गोल किया। 14 मिनट बाद, जापान की तरफ से त्सुबासा तनाका ने गोल किया। गुरजोत सिंह ने 36वें, इसके बाद आनंद सौरभ कुशवाह ने 44वें और अंकित पाल ने 47वें मिनट में गोल किये। जापान के लिए दूसरा गोल राकुसी यामानाका ने किया।
ओलंपियन पीआर श्रीजेश ने इस मैच में भारतीय टीम के कोच के रूप में सफल शुरुआत सफल शुरूआत की। भारत का अगला मुकाबला आज दोपहर ब्रिटेन से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर शुरू होगा। अपने पहले मैच में ब्रिटेन ने कल ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था। सुल्तान जोहोर कप की शुरूआत वर्ष 2011 में हुई थी। भारत और ब्रिटेन ने तीन बार यह प्रतियोगिता जीती हैं।