सुल्तानपुर में दुर्गा पूजा की अनूठी परंपरा के तहत एक दिन पूर्व शुरू हुई दुर्गा प्रतिमाओं की शोभा यात्रा के बाद आज मूर्ति विसर्जन के साथ पखवारे भर से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन हो गया। एक सौ पचपन दुर्गा प्रतिमाओं की विशाल शोभा यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत करने के साथ ही पूजा अर्चना की।
इस दौरान विभिन्न राज्यों से आये लोक कलाकारों ने शोभा यात्रा में नृत्य और नाट्य प्रस्तुति भी दी।