प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज कहा कि सुल्तानपुर डकैती काण्ड के आरोपी मंगेश यादव के एन्काउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं और प्रदेश में जाति और धर्म देखकर कोई कार्रवाई नही की जाती। वहीं दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज कहा कि सुल्तानपुर जूलर्स डकैती काण्ड में पिछले दिनों हुए एन्काउंटर की नियमानुसार मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये गये हैं और इसमें सारी कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से की गई। आज लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाला विपिन सिंह लखनऊ और गुजरात की कई बड़ी डकैतियों में शामिल था। इस कांड में मंगेश यादव उसका सहयोग था और घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बयानों से भी यह बात स्पष्ट हो जाती है।
Site Admin | सितम्बर 12, 2024 9:47 अपराह्न
सुल्तानपुर डकैती कांड को लेकर अखिलेश यादव के आरोप का ब्रिजेश पाठक ने जवाब दिया
