सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने पिछले सप्ताह मामले में सजा सुनाने के बाद शुक्रवार तक सरेंडर करने का समय दिया था, लेकिन कोई सरेंडर करने नहीं पहुंचा।
ऐसे में अब गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। अब इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई होगी।