चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चमोली पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज बदरीनाथ धाम में कोतवाली का विधिवत शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में कोतवाली का उद्घाटन हुआ।
इससे पूर्व पुलिसकर्मियों ने परिसर में श्रमदान कर उसे सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाया। यात्रा के दौरान सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल बदरीनाथ धाम भेजा गया है। कोतवाली के संचालन के लिए उप निरीक्षक नवनीत भंडारी को थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बदरीनाथ धाम में कोतवाली का शुभारंभ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा। बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुलने हैं और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।