जागरूकता कार्यक्रम में कामाक्षा कला मंच के कलाकारों ने सुरक्षित भवन निर्माण, प्राकृतिक आपदा, आगजनी की घटना आदि के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की । कलाकारो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया की घर का निर्माण करने से पूर्व चयनित जमीन की जांच करवाना आवश्यक है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की जिस जमीन पर वे घर बना रहे हैं वह भूकंप आदि की दृष्टि से सुरक्षित है या नहीं। कलाकारो ने बताया कि नदी नालों के नजदीक घर बनाने से बचना चाहिए ताकि भविष्य के खतरो से बचा जा सके। इसके अलावा, कलाकारो ने आग की घटना होने और भूकंप आदि आने की स्थिति में कैसे बचाव किया जाए इसकी भी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कलाकारो ने प्रदेश के कांगड़ा जिला में वर्ष 1905 में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की जिसमें लगभग 20 हज़ार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी। कलाकारो ने नुक्कड नाटक के माध्यम से बताया कि जागरुकता से ही किसी भी तरह की आपदा से बचा जा सकता हैं।
कामाक्षा कला मंच के कलाकारों में चंपा देवी, कुमार सिंह अत्री और उनकी पूरी टीम ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।