मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2025 6:09 अपराह्न

printer

सुरक्षा बलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा जिले के दूर-दराज के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाया

सुरक्षा बलों ने आज जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा जिले के दूर-दराज के जंगलों में आज आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगाया।

आकाशवाणी के जम्‍मू संवाददाता ने खबर दी है कि जिले के भद्रवाह में भालरा वन क्षेत्र में सेना और स्‍थानीय पुलिस के विशेष अभियान दल को एक संयुक्‍त तलाश अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला। इस ठिकाने से एक पिस्‍तौल, तीन मैगजीन और छह कारतूस तथा ए.के. असाल्‍ट राईफल की 25 गोलियां बरामद की गई। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस बीच अधिकारियों ने बताया है कि पुलिस, सेना और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक संयुक्‍त तलाश अभियान किश्‍तवाड जिले से सटे गुरीनाल, थाथरी और चतरू वन क्षेत्र में चल रहा है। यह अभियान बृहस्‍पतिवार से चलाया जा रहा है। स्‍थानीय ग्रामीणों ने ऊंची पहाडियों पर संदिग्‍ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी।