सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार के उद्देश्य से भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास का 18वां संस्करण मंगलवार को रूपनदेही के सलझंडी में शुरू हो रहा है। ‘सूर्यकिरण’ नामक बटालियन स्तर का संयुक्त सैन्य अभ्यास जंगल युद्ध, कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में आतंकवाद का मुकाबला, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार शांति मिशन की स्थापना, आपदा प्रबंधन और राहत जुटाने में मानवीय सहायता, आंतरिक क्षमता निर्माण और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित है।
दो सप्ताह तक चलने वाले प्रशिक्षण में नेपाली सेना की श्री जंग बटालियन और भारतीय सेना की 11वीं गोरखा राइफल भाग लेगी। संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण से नेपाल और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों और विश्वास को बढ़ावा मिलने और सांस्कृतिक संबंधों के विस्तार की भी उम्मीद है। इससे व्यावसायिक सहयोग भी बढ़ेगा।
संयुक्त अभ्यास का 17वां संस्करण पिछले साल भारत के पिथोरागढ़ में आयोजित किया गया था।