भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल न्यूयॉर्क में पुरूष सिंगल्स के पहले दौर में टैलोन ग्रिकस्पूर से हारने के बाद यूएस ओपन स्पर्धा से बाहर हो गये। नागल पहले दो सेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जबकि तीसरे सैट में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी चुनौती दी। लेकिन नागल अपने डच प्रतिद्वंदी से 1-6, 3-6, 6-7 से हार गये। भारत को यूएस ओपन में रोहन बोपन्ना, युकी भाम्बरी और एन श्रीराम बालाजी से उम्मीदें हैं। पुरूष डबल्स वर्ग में ये खिलाड़ी अपने सहयोगियों के साथ अभियान की शुरुआत करेंगे।
Site Admin | अगस्त 27, 2024 12:43 अपराह्न
सुमित नागल यूएस ओपन स्पर्धा से बाहर हुए
