सुमित नागल यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। न्यूयॉर्क में उन्हें टैलोन ग्रीकस्पूर ने कड़े मुकाबले में 6-1, 6-3, 7-6 से हराया। पुरूष डबल्स में रोहन बोपन्ना, यूकी भाम्बरी और एन श्रीराम बालाजी अपने-अपने जोडीदारों के साथ कल अभियान शुरू करेंगे। पहले दौर में कल रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एप्टेन की जोडी का मुकाबला रोबिन हासे और सैंडर अरेंड्स की जोडी से होगा।