सुमित नागल ने 38वें नंबर के खिलाड़ी मात्तेओ अर्नाल्डी को हराकर पहली बार एटीपी मास्टर्स मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए है। भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंगल्स खिलाड़ी नागल ने मात्तेओ अर्नाल्डी को 5-7, 6-2, 6-4 से हराया। दूसरे दौर में उनका सामना डेनमार्क के होल्गर रूने से होगा जो विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं। सुमित कल 42 साल बाद इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इससे पहले 1982 में रमेश कृष्णन ने मुख्य ड्रा में जगह बनाई थी।
नागल ने तीसरी बार शीर्ष 50 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया है, जबकि इस सत्र में इस स्तर के खिलाड़ी पर उनकी ऐसी दूसरी जीत है।
सुमित ने मार्च में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई किया था लेकिन पहले दौर में कनाडा के मिलोस राओनिक से पराजित हो गए थे।