सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड में स्थायी डीजीपी अजय कुमार सिंह को हटाकर प्रभारी डीजीपी के रुप में अनुराग गुप्ता की नियुक्ति मामले पर संज्ञान लिया है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांगते और प्रभारी डीजीपी को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है।
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने इस मामले पर राज्य सरकार को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।