मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 2:01 अपराह्न

printer

सुप्रीम कोर्ट ने कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत देने से इंकार किया 

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है। हाल ही में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत का हवाला देते हुए हेमंत सोरेन ने भी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनाव प्रचार करने के लिए जमानत मांगी थी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने सोरेन की याचिका सुनी। जिसमें उन्‍होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। अभी वह रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं।