सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए ने नीट-यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी नीट डॉट एनटीए ऑनलाइन डॉट इन पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें परीक्षा में भौतिकी के एक प्रश्न पर आईआईटी दिल्ली से परामर्श के बाद चौथे विकल्प को सही चुना गया था। साथ ही परीक्षा रद्द करने और दोबारा आयोजित करने की याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने कहा था कि अब 13 लाख छात्रों की रैंक बदल जायेगी
Site Admin | जुलाई 25, 2024 10:24 अपराह्न
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए ने नीट-यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी किया
