सुप्रीम कोर्ट की ओर से 29 जुलाई से तीन अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में धनबाद के अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राकेश रोशन ने बताया कि धनबाद के 44 विभिन्न तरह के मुकदमे जो सर्वाेच्च न्यायालय में लंबित हैं, उन्हें इस विशेष अदालत में निपटारे के लिए चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश पर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने सर्वाेच्च न्यायालय में लंबित विवादों के पक्षकारों को नोटिस भेज कर उन्हें विशेष लोक अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।