सुप्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती के अवसर पर कल सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान में जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुंशी प्रेमचंद पर व्याख्यान और उनके उपन्यास पर आधारित चलचित्र के गीत, उनकी कहानियों का नाट्य तथा एकल मंचन और प्रश्न मंच का आयोजन होगा।
इस समारोह में नेहरू युवा केंद्र संगठन, राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान, केंद्रीय जल आयोग, नगरीय विमानन और सुरक्षा ब्यूरो, एमएसटीसी, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र और अंतर राज्य पुलिस बेतार केंद्र से जुड़े अतिथि शामिल होंगे।