सुपौल में कटाव के कारण कई गांव कोसी नदी में समा गये हैं। जिले के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मौजहा पंचायत में अब तक दो सौ से अधिक घर कटाव के वजह से कोसी नदी में समा चुके हैं। जबकि जिले के पांच प्रखंड सुपौल सदर, किशनपुर, सरायगढ़-भपटियाही, मरौना और निर्मली में हजारों एकड़ में लगी फसल भी बाढ़ के पानी में जलमग्न होकर खराब हो चुकी हैं। खगड़िया में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जिला प्रशासन नदी के जलस्तर पर निगरानी रख रहा है। बाढ से घिरे गांवों तक आवागमन को लेकर नाव का परिचालन कराने के भी निर्देश दिए हैं। गोगरी की अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने बताया कि फिलहाल जिले के सारे तटबंध सुरक्षित हैं और नदी के बढ़ते जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है।
गंगा के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से गंडक नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है, जिस कारण खगड़िया प्रखंड के कई तटवर्ती गांव से सटे दियारा इलाके पानी से घिर गए हैं।