सुपौल: त्रिवेणीगंज में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने आज त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में रेफरल अस्पताल के समीप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। सांसद ने इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को इससे काफी सुविधा होती है और महंगी दवाओं से राहत मिलती है। श्री कामत ने कहा कि जन औषधि केंद्र पर सभी तरह की जेनेरिक दवाइएं लोगों को बाजार की अपेक्षा कम दर पर मुहैया कराई जाती है।