मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 25, 2025 9:27 पूर्वाह्न

printer

सुपर टाइफून रागासा के दूर होने पर हांगकांग ने घटाया चेतावनी स्तर

सुपर टाइफून रागासा हांगकांग से दूर हो गया है, जिसके कारण हांगकांग वेधशाला ने एक दिन तक जारी गंभीर मौसम के बाद चेतावनी का स्तर घटा दिया है। शहर ने कल अपनी सबसे उच्चतम चेतावनी जारी की थी, जो लगभग 11 घंटे तक प्रभावी रही। यह हांगकांग के इतिहास में दूसरी सबसे लंबी अवधि की चेतावनी थी।

 

इस तूफ़ान के कारण मूसलाधार बारिश हुई, कुछ इलाकों में दोपहर तक 200 मिमी बारिश हुई। अग्निशमन विभाग ने 393 पेड़ गिरने और एक जगह भूस्खलन की सूचना दी।

 

सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ली ने जनता को भरोसा दिलाया कि आज सुबह के आवागमन में कम से कम बाधा सुनिश्चित करने के लिए मरम्मत कार्य कल रात भर जारी रहे और उन्होंने खराब मौसम जारी रहने की चेतावनी भी दी।