मई 1, 2024 1:57 अपराह्न

printer

भारत ने टॉरपीडो-SMART पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया

सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो- स्मार्ट (SMART) प्रणाली का आज सुबह ओडिसा के तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा, इससे भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता हल्के टारपीडो की क्षमता से कहीं अधिक बढ़ जाएगी।

SMART टारपीडो एक अगली पीढ़ी की मिसाइल-आधारित हल्के वजन वाली टॉरपीडो प्रणाली है। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने डिजाइन और विकसित किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SMART टारपीडो के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा उद्योग भागीदारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, इस प्रणाली के विकास से भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला