मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2024 6:50 अपराह्न

printer

सुपरवाइजर के कुल 120 रिक्त पदों की भर्ती हेतु साक्षात्कार करवाए जाएंगे

रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने आज यहां कहा कि मैसर्ज एसआईएस (SIS) सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर, हि० प्र० द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 120 रिक्त पदों की भर्ती हेतु साक्षात्कार करवाए जाएंगे। उक्त भर्ती हेतु कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू और उप रोजगार कार्यालय बंजार में आयोजित करवाए जाएंगे। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास, उंचाई 168 सेमी और उससे अधिक तथा आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान रु 17,500 से रु. 19,500 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल हि.प्र. और चंडीगढ़ है।
 
 
योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 17 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में और 19 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय बंजार हि० प्र० मे पहुँच कर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
 
 
उन्होंने बताया की उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा ले तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर जाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902222522 पर संपर्क करें।