मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 8:44 पूर्वाह्न

printer

सुपरबेट क्‍लासिक शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम राउंड से पहले आर. प्रज्ञानन्‍द ने ड्रा खेलकर बढ़त बनाई

रोमानिया के बुखारेस्‍ट में सुपरबेट क्‍लासिक शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम राउंड से पहले भारतीय ग्रैंडमास्‍टर आर. प्रज्ञानन्‍द ने ड्रा खेलकर बढ़त बना ली है। उन्‍होंने आठवें राउंड में फिलीपींस मूल के अमरीकी ग्रैंडमास्‍टर वेसले सो को पराजित किया। इस बीच विश्‍व चैंपियन डी गुकेश ने अमरीका के लेवोन आरोनियन को पराजित किया। टूर्नामेंट में गुकेश की यह पहली जीत है।

     

 

गुकेश और प्रज्ञानान्‍द ने काले मोहरों से ये बाजी जीती। प्रतियोगिता में प्रज्ञानान्‍द पांच अंक के साथ शीर्ष पर हैं। साढ़े तीन अंकों के साथ गुकेश संयुक्‍त रूप से सातवें स्‍थान पर है। नौवीं और अंतिम बाजी आज खेली जाएगी।

   

 

सुपरबेट क्‍लासिक प्रतियोगिता में दस खिलाड़ी कलासिकल टाइम कंट्रोल के साथ सिंगल राउंड रोबिन फोरमेट में खेलते हैं। यह इस वर्ष के प्रतिष्ठित ग्रेंड चेस टूर का दूसरा चरण है।