दिसम्बर 3, 2024 11:52 पूर्वाह्न

printer

सुगम्य भारत अभियान के 9 वर्ष पूरे, इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए सुलभ और समावेशी भारत का निर्माण करना है

सुगम्‍य भारत अभियान को सुलभ भारत अभियान के नाम से भी जाना जाता है। यह अभियान आज अपनी नौवीं वर्षगांठ मना रहा है। इस परिवर्तनकारी पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए एक सुगम और समावेशी भारत का निर्माण करना है। इस अभियान में बुनियादी ढांचा में सुधार, परिवहन और दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्‍थलों को और सुगम बनाने पर ध्‍यान केंद्रित किया गया है। इस अभियान में दिव्यांगजनों के अधिकारों और आवश्‍यकताओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर भी बल दिया गया है। सुगम सार्वजनिक परिवहन से लेकर समावेशी शैक्षणिक पहल की सुविधा देकर इस अभियान ने गरिमा और सम्‍मान के साथ करोड़ों दिव्यांगजनों को जीवन जीने योग्य बनाया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला