हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वार रुम की मीडिया टीम को-आर्डिनेटर एवं हिमाचल किसान कांग्रेस के राज्य संयुक्त समन्वयक ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का डेढ़ साल का कार्यकाल वे मिसाल रहा है। डेढ़ साल के अल्पकाल में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की अगुवाई में सरकार ने प्रदेश में कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय लिए और कई महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की।
सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही पहला ऐतिहासिक निर्णय लेकर अनाथ व बेसहारा बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना का शुभारंभ करके प्रदेश के 4000 बेसहारा बच्चों को सहारा देकर मानवता का धर्म निभाया। इस योजना के अन्तर्गत सरकार 27 वर्ष तक इन बच्चों का पालन पोषण पढाई लिखाई का खर्च उठाएगी। यह बच्चे अब बेसहारा नहीं होंगे बल्कि यह बच्चे “चिल्ड्रन ऑफ स्टेट” होंगे ।
भाईयो और बहनों कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनने से पूर्व हिमाचल की जनता को दस गारंटी दी थी जो कि क्रमबद्ध तरीके से पांच वर्ष के कार्यकाल में पूर्ण की जानी थी लेकिन मुझे आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारी सरकार ने पन्द्रह माह के अल्पकाल में दस में से पांच गारंटी पूरी कर दी हैं।
पहली गारंटी पूरी करते हुए सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करके प्रदेश के 1,36,000 कर्मचारियों को लाभान्वित किया।
दूसरी गारंटी में यवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर सृजित करके 680 करोड़ रुपये की राजीव गाँधी स्टार्टअप योजना प्रारम्भ की।