मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2024 7:43 अपराह्न

printer

सुकमा जिले से सुरक्षा बलों ने तलाशी के दौरान माओवादियों द्वारा छापे गए नकली नोट बरामद किए

सुकमा जिले से सुरक्षा बलों ने तलाशी के दौरान माओवादियों द्वारा छापे गए नकली नोट बरामद किए हैं। मौके से नकली नोट के सेम्पल, प्रिंटर, स्याही और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि जिला बल, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी, बस्तर फाईटर और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए ग्राम मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और आस-पास के क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान सुरक्षा बलों को देखकर माओवादी जंगल की ओर भाग गए। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अलग-अलग जगहों पर माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये नकली नोट बनाने के उपकरण सहित पचास, सौ, दो सौ और पांच सौ के नकली नोट के सेम्पल के अलावा भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, मैग्जीन, वर्दी और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।