छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 2 महिला सहित 4 इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से एक माओवादी पर 8 लाख रुपये, 2 पर 5-5 लाख और एक माओवादी पर 2 लाख रूपये का इनाम घोषित था। इन माओवादियों ने राज्य सरकार की ‘‘पुनर्वास नीति’’ और ‘‘नियद नेल्लानार’’ योजना से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। ये सभी माओवादी संगठन में लंबे समय से सक्रिय थे और इन पर कई घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है।
आत्मसमर्पित माओवादियों को राज्य सरकार की ओर से पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।