छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद किया है। माओवादियों ने यह आईईडी भेज्जी और कोत्ताचेरु के बीच बने पुल में सुरंग बनाकर लगाया था। कमांडेंट पार्थ घोष की मौजूदगी में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों ने डी-माइनिंग कर मुरुम और मिट्टी डालकर सुरंग को बंद कर दिया है।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 7:39 अपराह्न
सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद किया