मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 7:53 अपराह्न

printer

सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 10 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 10 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से एक माओवादी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था। मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल, डीआरजी और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम और आसपास के क्षेत्रों की ओर रवाना किया गया। इसी दौरान दुलेड़ के जंगल में घेराबंदी कर दस माओवादियों को पकड़ा गया। इन पर हत्या, अपहरण सहित अन्य माओवादी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है।