छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि पुलिस को पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के टेटराई-तोलनाई के जंगल में माओवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान टेटराई-तोलनाई के जंगल में पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी मारा गया। घटनास्थल से पुलिस ने माओवादी के शव के अलावा एक भरमार बंदूक, भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है।
Site Admin | मई 18, 2024 8:39 अपराह्न
सुकमा जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया
